उरई। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के कीट विज्ञान विषय के सात पदों के लिए आयोजित चयन परीक्षा में जनपद के टीहर गांव के निवासी नवीन कुमार को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा जनपद गौरव महसूस कर रहा है और युवाओं मेें उनकी शख्सियत जिले के लिए आईकाॅन बनकर उभरी है।
नवीन के पिता कुलेंद्र उर्फ कुलदीप सक्सेना ने कहा कि उनका बेटा शुरू से ही अध्ययनशील रहा है और उसे इसका फल मिला। उन्होंने नवीन के गुरुजनों और अपने सभी शुभचिंतकों का आभार जताया। कहा कि उनकी शुभाषीसों और उचित मार्गदर्शन का ही पूरा योगदान है जिससे नवीन यह कामयाबी हासिल की है।






Leave a comment