उरई। अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब व तमंचे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। कैलिया थाना पुलिस ने कमलेश पुत्र श्याम लाल अहिरवार निवासी ग्राम जैतपुरा थाना कैलिया को पकड़ लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किए गए। वहीं आटा थाना पुलिस ने उकासा तिराहा से संजय मिश्रा पुत्र रामसनेही मिश्रा निवासी ग्राम उकासा को पकड़ लिया जिसके कब्जे से 50 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किए गए। इसी क्रम में कोटरा थाना पुलिस ने भोलू उर्फ मयंक पुत्र अनिल स्वामी निवासी ग्राम धुरट थाना कोटरा को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। वहीं कैलिया थाना पुलिस ने सत्यपाल उफ्र कुंदन सिंह पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम पहाड़गांव थाना कैलिया को पकड़ लिया। तलाशी लिए जाने पर आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। सभी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।






Leave a comment