उरई। तहसील क्षेत्र के हाइवे स्थित ग्राम छोंक में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को कानून की जानकारियां देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर तहसीलदार जितेंद्र पाल ने कहा कि विरासत एवं दाखिल खारिज की प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है। उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा योजना, आम आदमी बीमा योजना आदि के बारे में सिलसिलेबार तरीके से जानकारियां दीं।
शिविर में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए डायल-100 तथा डायल-1090 की व्यवस्था की जा चुकी है। इनकी सेवाओं का सभी लोग लाभ उठायें। उन्होंने शस्त्र धारकों से चुनाव आयोग के निर्देशों के पालन के लिए अपने-अपने असलहे तत्काल कोतवाली में जमा कराने की अपील की। अधिवक्ता रवि तिवारी ने कहा कि निर्धनों को कानूनी मदद देने के लिए विधिक सहायता के तहत निःशुल्क व्यवस्थायें की गईं हैं। शिविर में सिविल जज जूनियर डिवीजन के कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों को तमाम प्रकार की कानूनी जानकारियां दी गईं तथा अधिकारों का बोध कराया गया। ग्राम प्रधान रामप्रकाश, लेखपाल हरेंद्र सिंह, श्रीनारायण दीक्षित अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।






Leave a comment