0 सूचना के कई घंटे बाद तक मौके पर नहीं पहुंची दमकल
0 हादसे में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान
उरई। एट कस्बे में स्थित एक मोबाइल की दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास तो किया पर वह असफल रहे। इसकी सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना मिलने पर थोड़ी देर बाद थाना पुलिस तो मौके पर पहुंच गई पर दमकल की गाड़ी कई घंटों तक मौके पर नहीं पहुंच सकी। इसके चलते दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। जब दमकल की गाड़ी पहुंची तो वहां केवल धुंआ बाकी रह गया था। इस हादसे में लाखों रुपए के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। एट कस्बा निवासी जीतू याज्ञिक की एट में ही कोटरा मोड पर वैष्णो मोबाइल व इलेक्ट्रानिक्स नाम से दुकान है जिसमें वह मोबाइल, कैश कार्ड, ई-टाप बेचने के साथ ही इलेक्ट्रानिक्स का अन्य सामान भी बेचता है। रोज की तरह मंगलवार क सुबह तकरीबन आठ बजे वह दुकान खोल रहा था। इसी दौरान शार्ट सर्किट से अचानक दुकान में आग लग गई। यह देख दुकानदार जीत याज्ञिक ने आग बुझाने का प्रयास किया पर वह इसमें सफल नहीं हो सका। दुकान को आग की लपटों में घिरा देख आसपास के लोग भी इक_ा हो गए और उन्होंने भी आग बुझाने की काफी कोशिश की पर वह भी असफल रहे। इसके बाद हादसे की सूचना थाना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद थाना पुलिस तो मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास भी किया पर दमकल की गाडी करीब दो घंटे तक मौके पर नहीं पहुंच पाई। इसका नतीजा यह रहा कि दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। काफी देर बाद दमकल की गाड़ी मौके पर तो पहुंची पर तब तक सब कुछ खाक हो चुका था। पीड़ित दुकान संचालक जीतू याज्ञिक के मुताबिक दुकान में रखा सारा सामान जल गया है। इस हादसे में करीब दस लाख रुपए के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। दमकल विभाग की ढुलमुल कार्यशैली को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों की शिकायत है कि कोई भी आगजनी की घटना होने पर अगर दमकल को सूचना दी जाती है तो दमकल की गाड़ी घंटों बाद मौके पर पहुंच पाती है।






Leave a comment