उरई। जांच में अपना पर्चा निरस्त होने से स्तब्ध माधौगढ़ क्षेत्र के चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी कृपा शंकर द्विवेदी उर्फ बच्चू महाराज ने बुधवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
उन्होंने बताया कि गत् 1 फरवरी को जब उन्होंने नामांकन दाखिल किया था उसके बाद प्रशासन की ओर से उन्हें प्रपत्रों में कुछ कमियां दूर करने के लिए सूचित कराया गया था। उन्होंने इन खामियों को दूर कर सौंपे गये अतिरिक्त प्रपत्रों की कापी भी प्राप्त कर ली थी। इसके बाद 6 फरवरी को एक और सैट दाखिल किया था। जिसके बावत रिटर्निंग आफीसर ने उन्हें मौखिक रूप से बताया था कि दोनों नामांकन फार्मों को इकजाई करके जो कागजात सही होगें उन्हें एक ही में शामिल कर लिया जायेगा। इस तरह उनके नामांकन प्रपत्रों में त्रुटि की कोई गुंजाइश नही रह गई थी। बावजूद इसके प्रथम नामांकन में एक जगह उनके हस्ताक्षर न होने की कमी बताकर उनका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि हस्ताक्षरों की पूर्ति के लिए न तो उन्हें कोई लिखित सूचना दी गई थी और न ही मौखिक रूप से बताया गया था। इसी तरह नामांकन के दूसरे सैट में दाखिल की गई प्रमाणित वोटर लिस्ट की नकल की सत्यापित फोटो काॅपी को अमान्य करके उनका पर्चा खारिच कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि रिटर्निंग आॅफीसर की इस मनमानी से उन्हें मानसिक और आर्थिक क्षति पहुंची है। इसलिए उन्होेंने मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भेजा है तांकि उनके साथ न्याय हो सके। उन्होंने अपने नामांकन पत्र को सही करार दिये जाने की मांग की।






Leave a comment