उरई। जिले में विधानसभा चुनाव का घमासान अंतिम दौर में पहुंच गया है। इसके साथ ही विभिन्न पार्टियों के राष्ट्रीय नेताओं की सभा के कार्यक्रम जारी कर दिये गये जिससे चुनावी तापमान चरम पर गरमा गया है। सबसे अहम है पीएम नरेंद्र मोदी की सभा का कार्यक्रम। हालांकि अभी उनका कार्यक्रम अंतिम रूप से जारी नही हो पाया है लेकिन जानकार सूत्रों ने बताया है कि पीएम मोदी 20 फरवरी को जिला मुख्यालय पर तीनों विधानसभा प्रत्याशियों के लिए संयुक्त सभा संबोधित करेंगे। पीएम की सभा के लिए स्थल के चयन हेतु माथापच्ची जारी है। फिलहाल कोंच रोड पर मदरसे के पास खेतों को सभा स्थल के रूप में तब्दील करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी है।
पीएम मोदी की जिले में यह पहली सभा होगी जिसको देखते हुए भारी भीड़ जुटने की संभावना है। भाजपा के रणनीतिकार उनकी सभा में दो लाख लोगों का जमावड़ा करने का लक्ष्य बांधे हुए हैं। मोदी की सभा के एलान से अन्य दलों के प्रत्याशी दबाव में आ गये हैं। अंदरखाने प्रतिद्वंदी दलों के प्रत्याशी भी मान रहे हैं कि मोदी की सभा भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में एकदम टाट लौट देने का सबब साबित हो सकती है।
जालौन जिले में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा का यह मौका कई साल बाद देखने को मिलेगा। निकट अतीत में तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने 1996 में इंदिरा स्टेडियम के पीछे खेतों में बनाये गये मैदान में सभा को संबोधित किया था। हालांकि उनकी सभा के बावजूद चारों स्थानों पर संयुक्त मोर्चे के प्रत्याशियों को पराजय का मुंह देखना पड़ा था।
उनके पहले प्रधानमंत्री की चुनावी सभा 1984 में स्व. राजीव गांधी ने इंदिरा स्टेडियम में की थी। उनकी सभा में जिले की अभी तक की किसी भी सभा से ज्यादा भीड़ इकटठी होने का रिकार्ड दर्ज है जो आज तक ब्रेक नही हो पाया। मोदी के सामने चुनौती होगी कि वे इस रिकार्ड को तोड़ने के लिए राजीव गांधी की सभा से ज्यादा बड़ी लकीर खीचें।
उधर सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कार्यक्रम जारी हो गया है। वे 18 फरवरी को उरई के टाउनहाल मैदान में 3 बजकर 30 मिनट पर सभा के लिए उतरेगें। देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह शायद केवल सजातियों को ही अपील कर पाते हैं। उनकी इस कमजोरी के मददेनजर उनकी सभा जिला मुख्यालय की बजाय माधौगढ़ में 18 फरवरी को सभा करेगें। माधौगढ़ में ही कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की सभा बंगरा के जीआईसी मैदान में होगी।
मोदी की सभा के एक दिन पहले बीएसपी सुप्रीमों मायावती जिला मुख्यालय पर तीनों क्षेत्रों के प्रत्याशियों के लिए सभा को संबोधित करेगीं।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts