कोंच-उरई। यहां नईबस्ती स्थित दूल्हादेव के स्थान के ठीक सामने स्थित सामतनाथ महादेव मंदिर में कल शनिवार को विधि विधान के साथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व जरूरी धार्मिक अनुष्ठान पिछले तीन दिन से जारी हैं जिसमें कई विद्वान ब्राह्मïण पाठ कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सभी मूर्तियों की भव्य शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों पर गाजे बाजे के साथ निकाली जायेगी।
पिछले साल भूखंड के स्वामित्व को लेकर विवादों में आये नईबस्ती का सोमनाथ महादेव मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में है। अबकी दफा यह मंदिर शिव परिवार की भव्यता के साथ हो रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चाओं में है। मुख्य आचार्य पं. नन्हें महाराज के निर्देशन में आधा दर्जन विद्वान ब्राह्मïण पिछले तीन दिन से धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं। कल शनिवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भव्य शोभा यात्रा नगर में गाजे बाजे के साथ निकाली जायेगी। यजमान की भूमिका में रमेश तिवारी और सत्यप्रकेाश तिवारी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। विनोद श्रीवास्तव, राममोहन रिछारिया, पन्नालाल राठौर, अनिलकुमार रिछारिया, रामू दद्दा, अमित अग्रवाल, डॉ. ब्रजमोहन राठौर, अमूल कुशवाहा, अनमोल दीक्षित, विकास राठौर, श्याममोहन रिछारिया, संतोष शुक्ला टुईं, गोलू राठौर, धीरज कुशवाहा, आकाश राठौर, पंकज राठौर, राकेश अग्रवाल, हिमांशु राठौर, गौरव अग्रवाल, अजय खरे, नीरज खरे, प्रमोद, मुकेश राठौर, राजेन्द्र इंदुरखिया आदि विभिन्न व्यवस्थायें देख रहे हैं।






Leave a comment