उरई। जनपद के लिए खुशखबरी है। मौजूदा डीएम की पैरवी रंग लाई जिसके चलते पावर ग्रिड कारपोरेशन ने पेयजल संकट से पीड़त मड़ोरा और गिरथान गांवों में पीने के पानी संबंधी परियोजना के लिए एक करोड़ चैरासी लाख साठ हजार रुपये का बजट मंजूर करने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि डकोर ब्लाॅक के उक्त ग्राम हर वर्ष गर्मियों में पानी को लेकर तरस जाते हैं। इन गांवों के बाशिदों को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। कई परिवारों का तो पूरा दिन कुएं से पानी निकालते बीत जाता है लेकिन विडंबना यह है कि यहां के अधिकांश कुओं का पानी खारा है। जबकि हैंडपंप इतने सीमित हैं कि उनसे पूरी आबदी का गुजारा नही हो पाता। कई बार तो पानी के टैंकर इन गांवों मे भेजने पड़ते हैं फिर भी एक अनार सौ बीमार की हालत बनी रहती है।
उक्त ग्रामों के लिए बनायी गई पेयजल परियोजनाओं की मंजूरी में संसाधनों की कमी बाधक बनी हुई थी। डीएम संदीप कौर ने इसके मददेनजर भारतीय पावर ग्रिड काॅरपोरेशन में इसके लिए बजट की व्यवस्था को जोरदार पैरवी की थी। डीएम की इस पैरवी ने आखिर असर दिखाया और जानकारी मिली है कि पाॅवर ग्रिड काॅरपोरेशन ने उनका प्रस्ताव मान लिया है। अगले सप्ताह तक इसके एमओयू पर हस्ताक्षर हो जायेगें और काम भी अप्रैल के महीने में शुरू हो जाने की उम्मीद है।

Leave a comment

Recent posts