
उरई । सोमवार से जिले के हर कोने में लोगों की फाइलेरिया जैसी बीमारियों से सुरक्षा के लिए तीन दिन का
अभियान छेड़ दिया गया । इसके तहत 15 लाख 60 हजार लोगों को दावा खिलवाई जानी है । ए एन एम , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं की 2080 टीमें इसके लिए जुटाई गयीं हैं । यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ पी एस स्वर्णकार ने दी ।
उन्होने बताया कि यह दवा गर्भवती महिलाओं और 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को न खिलाने की हिदायत दी गई है क्योंकि इससे उन्हे नुकसान हो सकता है । उन्होने हर रोज शाम को अभियान की प्रगति की जानकारी ली जायेगी ।






Leave a comment