
कोंच-उरई । चैत्र नवरात्र के प्रारंभ होते ही धार्मिक कार्यक्रमों का भी शुभारंभ जगह जगह हो गया है। नगर के प्राचीन देवी सिद्घपीठ बड़ी माता मंदिर में बुधवार से श्री मद्भागवत कथा का भी शुभारंभ हो गया है। कथा प्रारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्घालु शामिल रहे। कलश यात्रा श्री नृसिंह मंदिर से प्रारंभ होकर महेशपुरा रोड स्थित बड़ी माता मंदिर पहुंची जहां आवश्यक अनुष्ठानों के बाद कथा प्रारंभ हुई।
भागवत कथा के लिये निकाली गई कलश यात्रा सुप्रसिद्घ नृसिंह पीठ से गाजे बाजे के साथ प्रारंभ हुई। कथा प्रवक्ता महंत योगेन्द्रदास जी महाराज बग्घी पर विराजमान थे, परीक्षित रंजन गोस्वामी भागवत पुराण को अपने शीश पर धारण किये थे, उनकी पत्नी अपर्णा भी साथ चल रहीं थीं। यात्रा चंदकुआ, स्टेट बैंक, सेंवढा कुआ होकर महेशपुरा रोड स्थित बड़ी माता मंदिर पर पहुंची। यात्रा मार्ग में जगह जगह पुष्प बर्षा भी हुई। मंदिर परिसर पहुंच कर आवश्यक धार्मिक अनुष्ठानों के बाद कथा प्रारंभ हो गई। पहले दिन की कथा में व्यास पीठ से महंत योगेन्द्र दास ने भागवत कथा का महात्म्य समझाया। इस दौरान मंदिर के महंत अशोकदास, पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया, ओमशंकर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, सनाढ्य सभा के अध्यक्ष मनोज दूरवार, सभासद अमित रावत, रवि विरगुवां, संजीव तिवारी, गणेशप्रसाद निरंजन, जगमोहन कुशवाहा, श्यामकिशोर मुखिया, जीतू विरगुवां, अनिल पटैरया आदि मौजूद रहे।
चारा लेकर घर आ रही युवती के साथ छेड़खानी






Leave a comment