कोंच-उरई। सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परैथा में पीएचसी कैम्पस में लगे पेड़ पर एक चैबीस वर्षीय युवक की लाश टंगी मिली। मृतक की ननिहाल परैथा में है और वह दो दिन पूर्व अपने गांव मुगरिया जिला औरैया से एक लड़की को भगा कर लाया था। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त मृतक के गांव से उसका पिता तथा अन्य कुछ लोग भी आये थे और युवक के साथ कुछ झगड़ा भी हुआ था। बीती रात तकरीबन नौ बजे से वह युवक गायब था और आज उसकी लाश पेड़ से लटकती मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा है। मृतक के ननिहाल के लोग भी घटना के बाद से ही फरार हैं जिससे मामला काफी संदिग्ध बन गया है। पुलिस को मामा के घर की तलाशी में लड़की के कपड़े और कानों के टॉप्स, फोटो आदि भी बरामद हुये हैं। फौरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परैथा में सूरज बाल्मीकि का परिवार पीएचसी में रहता है। दो दिन पूर्व सूरज का भांजा मंगल सिंह (24) पुत्र राम विलास निवासी ग्राम मुगरिया थाना सहगल जिला औरैया अपने गांव से एक लड़की को भगा कर लाया था और मामा के यहां शरण ली थी। लड़की के अपहरण की एफआईआर संबंधित थाने में दर्ज भी है। बताते हैं कि बीती रात मंगल का पिता कुछ अन्य लोगों के साथ चार पहिया वाहन से परैथा आया था और उन लोगों का मंगल से कुछ झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद रात तकरीबन नौ बजे से मंगल गायब हो गया और आज सुबह उसकी लाश पीएचसी कैम्पस में लगे बबूल के पेड़ पर टंगी मिली। उसके गले में उसी के गमछे का फंदा पड़ा था। सूचना पर सीओ नवीन कुमार नायक, कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, सुरही चैकी इंचार्ज संजीव यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये थे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फौरेंसिक टीम को भी वहां बुलवा लिया गया था। हैरत की बात यह है कि मृतक मंगल के मामा सूरज सिंह का परिवार घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस ने घर खंगाला तो उसे वहां खून के कुछ दाग भी मिले हैं लेकिन मृतक के शरीर पर इस तरह की चोटों आदि के निशान बिल्कुल नहीं पाये गये जिससे मामले पर रहस्य की परतें मोटी होती दिख रहीं हैं। तलाशी में पुलिस को दो बाइकें होण्डा नंबर यूपी 78 बीटी 1855 तथा दूसरी गाड़ी बिना नंबर की बजाज प्लेटिना भी बरामद हुई हैं। इसके अलावा उक्त लड़की का फोटो, उसके कपड़े, कुछ कागज और कानों के टॉप्स भी बरामद हुये हैं। बहरहाल, पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।

Leave a comment

Recent posts