उरई। सदर नगर पालिका में शनिवार को बोर्ड की विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें सदस्यों ने बोर्ड के पदेन सदस्य और नव निर्वाचित विधायक गौरी शंकर वर्मा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अनुराग श्रीवास्तव दाऊ, केके सिंह, गिरीश चतुर्वेदी, रामरतन गुप्ता, हरिकिशोर गुप्ता रिप्पू, लक्ष्मण दास बाबानी, राजू मछली वाले, जितेंद्र अहिरवार, मुकीम खां, रेखा वर्मा, देवेंद्र राठौर, गीता गेड़ा, नरेश कुशवाहा और तमाम अन्य सभासदों ने गौरी शंकर वर्मा को फूल मालाओं से लाद दिया।
बोर्ड की बैठक की शुरूआत वंदे मातरम के गाने से कराई गई। बैठक की आगामी कार्रवाई के दौरान उस समय माहौल गरमा-गरम हो गया जब केके सिंह और राजू मछली वाले के बीच कहासुनी होने लगी। इसी बीच रेखा वर्मा ने कहा कि सबसे पहले उन कार्यों को कराया जाये जिनके टेंडर पहले से मंजूर हैं। लक्ष्मण दास बाबानी ने भुगतान लेने के बावजूद जल संस्थान द्वारा पेयजल के शुद्धीकरण व अन्य कार्यों में रुचि न लेने का मुददा उठाया। अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि जल संस्थान की लापरवाह कार्य प्रणाली को संज्ञान में लेकर पालिका प्रशसन ने उसके भुगतानों पर रोक लगा दी है। बार्ड नं.-6 के सदस्य नरेश कुशवाहा ने कुंआ निर्माण में हो रही ढिलाई को लेकर अवर अभियंता के प्रति नाराजगी जताई तो अवर अभियंता उमेश पाल ने गिड़गिड़ाते हुए एक सप्ताह का समय कार्य पूरा कराने के लिए मांगा। हरिकिशोर गुप्ता रिप्पू ने गत वित्तीय वर्ष में कोई विद्युत सामग्री की खरीद का लेखाजोखा मांगा। प्रदेश में हुए सत्ता बदलाव के चलते बोर्ड की बैठक का माहौल आज बदला हुआ था। भाजपा के सदस्य बैठक में अध्यक्ष पर भारी दिखाई दे रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष गिरिजा चैधरी ने की।






Leave a comment