कोंच-उरई। विद्युत विभाग की चेकिंग टीम ने कस्बे के कई इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कटिया डाल कर बिजली चोरी के पांच मामले पकड़ में आये, इन सभी लोगों के खिलाफ कोतवाली कोंच में अवर अभियंता द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर राजस्व बसूली बढाने और बिजली चोरी रोकने के लिये एसडीओ विद्युत कौशलेन्द्र सिंह के निर्देश पर कस्बे में निकली टीम ने पांच लोगों को कटिया डाल कर विद्युत चोरी करते पकड़ लिया। अवर अभियंता टाउन कन्हैयालाल, टीजी टू प्रभुदयाल, लाइनमैन रिंकू, राजकुमार, संदीप, जितेन्द्र पटेल, दीपक, सूरज, जितेन्द्रसिंह आदि के साथ कस्बे के विभिन्न इलाकों में सघन चंकिंग अभियान चलाया जिसमें ऐसे पांच लोग पकड़ में आये जिनके कनेक्शन बिलों के भुगतान नहीं किये जाने की बिनाह पर काट दिये गये थे लेकिन पीठ पीछे उन्होंने फिर से अपने संयोजन जोड़ कर चोरी से बिजली का उपभोग करना शुरू कर दिया था। इन सभी लोगों रघुवीर पुत्र रामबाबू, उदयभान पुत्र रवीन्द्र, करनवीर पुत्र दिनेश निवासी नया पटेलनगर कोंच तथा नरेन्द्र पुत्र लखनलाल व परमलाल पुत्र हरदयाल निवासी गोखलेनगर कोंच के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एसडीओ ने लोगों को चेतावनी दी है कि बिना बैध संयोजन के बिजली का उपभोग कतई न करें अन्यथा की स्थिति में उनके सामने एफआईआर दर्ज कराने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। उन्होंने बिजली बिलों के बकायेदारों से भी कहा है कि तत्काल वे अपने बिलों का भुगतान कर किसी भी अप्रिय स्थिति से बचें।






Leave a comment