
कालपी-उरई :मौके पर मौजूद जेई ने मशीन खराब का बहाना कर मशीन स्टार्ट नही की।।
कालपी विधायक नरेन्द्र सिह जादौन ग्रामीणो से मिल रही शिकायतो पर चुर्खी मे लघु सिंचाई विभाग द्वारा वनवाये जारहे चेकडैम का आकस्मिक निरीक्षण कि या। चेकडैम निर्माण मे बेहद घटिया मसाला काप्रयोग कि याजा रहा था।।मसाले मे कंक्रीट की डस्ट का प्रयोग हो रहा था।सीमेन्ट की मात्र ा नाम मात्र ही थी।जिस पर विधायक ने मौके पर मौजूद जेई से मिक्सर मशीन चलवानै को कहा तो उसने मशीन खराब होने का बहाना कर दिया।विधायक ने जब कार्य का स्टीमेट मॉगा तो भी जेई ने नही दिया और नही मौखिक जानकारी दी। मौके पर मजदूरो और ग्रामीणो ने बताया कि निर्माण कार्य इतना घटिया है कि हाथो से पूरा चेकडैम धराशायी हो रहा है।तो पानी बरने पर क्या हाल होगा।।विधायक ने मामले की उच्च स्तरीय जॉच करवाने और दोषियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करवाने की बात कही।
लघु सिंचाई विभाग द्वारा चुर्खी गांव में नून नाले पर ¨सिचाई क्षमता बढ़ाने के लिए 10 लाख रुपए की लागत से चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखने के लिए रविवार को विधायक नरेंद्र ¨सिंह जादौन अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे जहां सभी कार्य विभागीय मानक के अनुसार न करवाकर गुणवत्ताविहीन हो रहा था। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन नहीं होना चाहिए। कार्य गुणवत्तापूर्वक होगा तभी लोगों को ज्यादा दिनों तक उसका लाभ मिलेगा। उन्होंने इसकी जांच टीएसी से कराने की बात कही है।
इस बारे में लघु ¨सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राजेश वर्मा ने बताया कि विधायक के आकस्मिक निरीक्षण की जानकारी नहीं है। गुणवत्ता की कमी को देखा जायेगा और मानक के आधार पर कार्य कराया जायेगा।






Leave a comment