कोंच-उरई । कोंच और आसपास ओवर लोडिंग की आ रहीं शिकायतों के मद्देनजर एसडीएम मोईन उल इस्लाम ने बीती देर शाम धरपकड़ अभियान चला कर दो डंपरों को सीज कर दिया। दोनों ही वाहनों में निर्धारित मात्रा से ज्यादा वजन होने के कारण उन पर जुर्माना आयद किया गया है।
एसडीएम ने बताया है कि उन्हें लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रहीं थीं कि उनके इलाके में ओवर लोडिंग का खेल जबर्दस्त तरीके से चल रहा है, रात के अंधेरे का फायदा उठा कर बड़े वाहन ओवर लोड माल भरके यहां से गुजरते हैं। उन्होंने देर शाम पिंडारी रोड पर धरपकड़ अभियान चला कर दो डंपरों को पकड़ कर कोतवाली में खड़ा कराया है और एआरटीओ को सूचित कर दिया है। एआरटीओ सर्वेशकुमार सिंह ने आज कोंच आकर दोनों डंपरों का वजन चेक करके उन पर जुर्माना ठोंका है।






Leave a comment