
कोंच-उरई । 14 मई मां के नाम रहने बाला मदर्स-डे रविवार पडऩे के कारण कई स्कूलों में एक दिन पूर्व ही कार्यक्रम आहूत कर लिये गये। नगर के बीकन इंटरनेशनल स्कूल में भी शनिवार को मदर्स-डे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र छात्राओं की माताओं ने पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये उनके रंगारंग कार्यक्रमों में सहयोग किया।
आज जब रिश्तों पर संक्रमण के बादल छाये हैं और लगभग सारे रिश्ते ही बेमानी से लगने लगे हैं तब मदर्स-डे के मार्फत औपचारिकता ही सही, कम से कम एक दिन तो माताओं के नाम हो ही गया। चंद्रकुआ स्थित बीकन इंटरनेशनल स्कूल में माताओं को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं की माताओं ने बढचढ कर हिस्सेदारीनिभाई और वहां पहुंचकर बच्चों के साथ कई सारे प्रोग्राम किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता किरन अग्रवाल ने की जबकि मुख्य अतिथि कुंती निरंजन, स्कूल के प्रिंसिपल विजय अग्रवाल आदि मंचस्थ रहे। संचालन सुचेता तिवारी ने किया। इस दौरान काजल, आफरीन, प्रीति, सौरभ झा, हर्षित, यशिका, उन्नति, मिस्टी, हार्दिक, कंचन, प्रणव आदि मौजूद रहे।






Leave a comment