जालौन-उरई । इलाज के लिये उधार देकर बाद में अपने रूपये मांगने पर दबंग द्वारा गाली गलौच कर मारपीट किये जाने की शिकायत पीडिता ने कोतवाली में की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गूढा न्यामतपुर निवासी महिला अमरवती पत्नी ठाकुरदास ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि गांव के ही भूंगालाल ने अपने बेटे के इलाज के लिये एक वर्ष पूर्व 40 हजार रूपये लिये थे। जिसमें उन्हांने 15 हजार रूपये लौटा दिये। बाद में शेष बचे रूपये जब वह मांगने गयी तो वह पहले टरकाने का काम करते रहे फिर शनिवार को उसके द्वारारूपये मांगने पर भूंगालाल ने गाली गलौव करते हुये उसके साथ मार पीट कर दी। पुलिस ने पीडित की शिकायत दर्ज करते हुये जांच के आदेश दिये।






Leave a comment