
कोंच-उरई । रविवार को गल्ला मंडी परिसर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में कुशवाहा समाज के बारहवें सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सत्रह जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंध कर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक सह अस्तित्व की भावना बलवती होती है और समाज को एक नई दिशा मिलती है।
पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा की अध्यक्षता, लाखन सिंह कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में संयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सत्रह जोड़ों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। संचालन उत्तमसिंह अटा ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सभासद असित कुशवाहा ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस दौरान रामकिशोर, शंभू कुशवाहा, रामकेश, जागेश्वर, नवीन कुशवाहा, अंकित शाक्य, राममिलन कुशवाहा, राजकुमार, शिवराज सिंह, जितेन्द्र कुशवाहा, मुकेश, अवधेश, जगदीश, रामानंद कुशवाहा आदि सहयोग कर रहे थे।
इन्होंने लिये एक दूजे संग सात फेरे

कुशवाहा समाज के आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में वीरेन्द्र सरावन ने रेखा जालौन, विनयसिंह परावर की मढैया ने हेमलता साकिन, जुगलकुमार कैलिया ने मंजू अलाईपुरा, मुलायमसिंह अमखेड़ा ने रोशनी इटवां, लाखन धंजा ने ममतादेवी इटवां, रामआसरे व्यासपुरा ने संतोषी घुसिया, जनकसिंह भिंड ने राजकुमारी दोहर, शशिकांत सलैया ने रीनादेवी चिरगांव, आतम गिधौसा ने रागिनी गोरन, राजूसिंह कोंच ने पिंकी नदीगांव, विजयकुमार सरावन ने प्रियंका ईंटों, चंद्रभान कुदरा ने मोहिनी कोंच, देशराज पचोबई ने वंदना कोंच, मंगलसिंह नावर ने रन्नोदेवी बरही, दीपू तजपुरा ने सरलादेवी बरही, विजयकुमार गोपालपुरा ने निशा एरच तथा सुशीलकुमार ऐंधा ने प्रीति कोंच के साथ सात फेरे लेकर एक दूजे का हाथ थामा।






Leave a comment