उरई। मथुरा में सर्राफा व्यापारी के यहां हत्या सहित डकैती की लोमहर्षक घटना के विरोध में यहां भी अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया और प्रशासन के माध्यम् से सीएम को ज्ञापन सौंपा।
अनूप कुमार कौशल, प्रदीप, श्याम किशोर, महेश चंद्र, सुशील, सोनल, प्रेमनारायण आदि सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि उनके हम पेशा लोगों को टूट रहे आपराधिक कहर से समूचे सर्राफा व्यापारी आहत हैं। पहले लखनऊ और बनारस में घटनायें हुई थी जिसमें पुलिस कुछ नही कर पाई थी। इसके बाद जालौन जिले कदौरा में हुई वारदात का भी यही हश्र हुआ। मथुरा कांड का भी खुलासा नही हो पा रहा है। सर्राफा व्यवसायी इससे बेहद भयभीत हैं।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि उरई सर्राफा बजार में चैराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गई थी जिसे अभी तक पूरा नही किया गया है यह खेद जनक है। उन्होंने दिन में चार सिपाहियों की गश्त के लिए सर्राफा बाजार इलाके में डयूटी लगाने की भी मांग की। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने की कोशिश की जायेगी।






Leave a comment