उरई। जालौन में मंदिर के पुजारी का झांसा देकर टप्पेबाज सोने की जंजीर ले उड़े। प्राप्त समाचार के अनुसार टप्पेबाज निशाना बनाकर पूजा के बहाने सरस्वती मंदिर में पहुंचे जहां उन्होंने पुजारी से बहलाकर सोने की जंजीर मांगी। पुजारी ने उनके प्रभाव में आकर पड़ोस के शिवकुमार निरंजन की सोने की जंजीर पूजा के लिए उनको दे दी। तांकि अलौकिक शक्तियों से उसका भला हो सके। लेकिन इस अंधविश्वास से पुजारी के साथ भले की जगह बुरा हो गया। टप्पेबाज सोने की जंजीर हथियाकर छूमंतर हो गये और पुजारी जी माथा पीटते रह गये। बाद में उन्होंने कोतवाली में भी घटना की जानकारी दे दी।

Leave a comment

Recent posts