
उरई । शासन ने शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 136 पुलिस अधिकारी एक झटके में बदल डाले । जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य का भी तबादला इसी पद पर शाहजहानपुर के लिए कर दिया गया है जिससे जनपद की जनता में मायूसी छा गयी है । उनके ख़िलाफ़ न किसी जन प्रतिनिधि को शिकायत थी और न आम जनता को । उनका कार्यकाल भी यहाँ कुछ महीनों का ही हो पाया था फिर उनके तबादले का तुगलकी फ़ैसला शासन ने क्यों लिया यह बात लोगों को समझ से परे लग रही है ।
सौम्य स्वभाव और सूझबूझ के धनी होने से सुभाष चंद्र शाक्य चंद दिनों में ही हर दिल अजीज हो गए थे । किसी पुलिस अफसर को कम ही ऐसी लोकप्रियता मिलती है जिसे शाक्य हासिल कर पाये । इसलिये शाक्य का तबादला लोगों के लिए सदमे और गुस्से का सबब बन रहा है । वैसे अभी जालौन में किसी की नियुक्ति नहीं की गयी है जिसे देखते हुए लोग उम्मीद में हैं कि उनकी तैनाती यथावत कर शासन द्वारा भूल सुधार की पहल की जायेगी ।






Leave a comment