0 कबूतरा डेरों पर आधी रात पुलिस का छापा, हजारों लिटर लहन नष्ट किया
कोंच-उरई। जब भी अबैध शराब के खिलाफ पुलिस कोई अभियान छेड़ते हैं तो ले दे कर उनके निशाने पर कबूतरों के डेरे ही रहते हैं। बीती आधी रात में भी कोतवाली पुलिस के अधिकारियों ने गिरवर नगर स्थित कबूतरा डेरों पर छापा मारा जहां धधक रहीं शराब भट्ठियों को मिसमार कर भारी मात्रा में लहन नष्ट कर दिया। पुलिस ने जमीन में गाड़े गये दर्जनों ड्रम लहन के निकलवा कर नष्ट कराये।
मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में कोतवाल सत्यदेव सिंह अपने हमराहियों के साथ महेशपुरा रोड पर गश्त पर थे। इसी बीच उन्हें कबूतरा डेरों में भट्ठियां धधकती दिखाई दीं। उन्होंने तत्काल खेड़ा चैकी इंचार्ज दरोगा जयवीर सिंह, सुरही चैकी इंचार्ज अवधेशकुमार तथा अन्य पुलिस बल को तत्काल बुलवाया और कबूतरा डेरों पर छापा मारा। रात के बाद हुई इस कार्यवाही से कबूतरा महिलायें बौखला गईं, जबकि उनके आदमी अंधेरे का फायदा लेकर भागने में कामयाब रहे, अलबत्ता पुलिस वहां से एक बाइक जरूर कोतवाली उठा लाई है। पुलिस ने धधक रहीं भट्ठियों को तहस नहस करा कर कई हजार लिटर लहन नष्ट कर दिया। इंसपेक्टर सत्यदेव सिंह ने कहा है कि इस तरह की कार्यवाहियां लगातार चलती रहेंगी ताकि अबैध शराब के इस काले कारोबार को पूरी तरह बंद कराया जा सके।






Leave a comment