उरई। जरा सोचिए, यदि हम कहें कि दो बुर्जुग पटरियों के बीच में आ गये और उनके ऊपर से पूरी ट्रेन दौड़ती रही। तो यह सुनकर आपके रोंगटे खड़े होना स्वाभाविक है। और आप यह समझेंगे कि इनकी ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। ठीक ऐसी ही सत्य घटना उरई रेलवे स्टेशन के झांसी-कानपुर रेल लाइन पर नजर आई। जहां दो बुर्जुगों के ऊपर से ट्रेन दौड़ गई और वे जीवित बच गये। जिसके बाद आप कह सकते हैं जाकौ राखें साईयां, मार सके न कोई

ऐसी ही रोंगटे खड़ी कर देने वाली तस्वीरें  हम आपको  यहाँ दिखा रहे है। यह तस्वीरें झांसी रेल मण्डल के उरई रेलवे स्टेशन की हैं। वहां मौजूद कुछ यात्रियों द्वारा बनाये गये वीडियों में दो बुर्जुग रेलवे ट्रैक पर लेटे हुए हैं और उनके ऊपर से धड़धड़ाती हुई मालगाड़ी दौड़ रही है। दोनों ने ही बड़ी सूझबूझ से काम लिया और चुप-चाप लेटे रहे। वह रेलवे ट्रैक के बीच में कैसे पहुंचे। यह समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका।

ट्रेन जब उनके ऊपर से पूरी निकल गई तो उन्होंने राहत की सांस ली। दोनों बुर्जुगों ने बताया कि कुछ समय के लिए उनकी तो सांसें ही अटक गई थी। उन्होंने मौत को बहुत करीब से देखा है। वह भगवान का शुक्र गुजार करतें हैं कि वे जिंदा बच गये। नहीं तो ट्रेन के नीचे आने के बाद कोई भी जिंदा नहीं बचता है। लेकिन दोनों ट्रेन के नीचे कैसे पहुँच गए यह साफ़ नहीं हो पाया है ।

Leave a comment

Recent posts