उरई। जालौन के बहुचर्चित शालिनी दहेज हत्याकांड में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक सप्ताह पहले हुई इस घटना में जालौन के मौहल्ला नझाई निवासी चर्चित चिकित्सक डाॅ. अशोक द्विवेदी की बहु शालिनी अपने घर में पंखे पर लटकी मिली थी। जबकि पूरा परिवार घर के बाहर ताला लगाकर गायब हो गया था। इसके कारण घटना को आत्महत्या का रूप देने में कोशिशें विफल हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर डाॅ. अशोक द्विवेदी उनकी पत्नी और मृतका के पति आशुतोष सहित परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। रविवार को इस मामले में जालौन पुलिस ने पति आशुतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a comment

Recent posts