कोंच-उरई । प्रमुख मुस्लिम पर्व ईद-उल-फितर के मौके पर यहां के जाने माने समाजसेवी हाजी सेठ नसरुल्ला की बेटी और दामाद बेबी शबीना व डॉ. इरफान ने बल्दाऊ धर्मशाला पहुंच कर दरिद्र नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में नित्य प्रति आयोजित होने बाले भंडारे में आज का खाना अपनी ओर से खिलाया। इस मौके पर डॉ. इरफान ने कहा कि उनके मजहब में जकात या दान का बहुत ही महत्व है और गरीबों को खाना खिलाने पर अल्लाह तआला खुश हो कर बरकतेें अता फरमाता है।
नगर की बड़ी समाजसेवी संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति पिछले नौ साल से गरीबों के लिये रोजाना भंडारा चला रही है। इस भंडारे में समाज के सबल लोग गरीबों के लिये भोजन की व्यवस्था करके पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। बेबी शबीना की डॉ. इरफान से शादी होने की खुशी तथा आज ईद के भोर में भी समाजसेवी सेठ नसरुल्ला ने गरीबों को भोजन करा उनकी दुआयें अपनी बेटी के लिये लीं। इस मौके पर संस्था संयोजक कढोरेलाल यादव, प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह, श्रीकांत गुप्ता, हाजी मोहम्मद अहमद, कढोरे इस्लाम, मोहम्मद अकरम, नाजिमा बानो, साजिदा बानो, मोहम्मद उमर, जावेद, विशाल अहमद कैफी, परवेज, यासीन मंसूरी, हाजी कमरुद्दीन मंसूरी आदि मौजूद रहे। इधर, राजेन्द्र अग्रवाल ठेकेदार की पुत्री शिखा के साथ समर्थ सिंघल की शादी की खुशी में भी गरीबों को भोजन कराया गया। राजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विवेक गोयल, विकास गोयल आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts