कोंच-उरई । कुछ दिनों पूर्व कस्बे के जवाहर नगर इलाके से मोहल्ले के ही युवक द्वारा बहला फुसला कर भगाई गई एक किशोरी को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया है। पुलिस उक्त किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण करा रही है। हालांकि उक्त किशोरी ने युवक के साथ अपने धार्मिक रीति रिवाज के साथ शादी कर लेने के प्रपत्र पुलिस को दिये हैं लेकिन पुलिस की आगे की कार्यवाही लड़की के बयानों पर निर्भर करने बाली है।
इसी माह के शुरुआत में कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर के नईबस्ती इलाके से एक किशोरी को बहला फुसला कर अगवा किया गया था। किशोरी के पिता ने कोतवाली में लिखाई गई एफआईआर में उसके नाबालिग होने की बात कही थी। पुलिस ने भादंवि की धारा 363, 366 में आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया था लेकिन पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी किशोरी और उसे अगवा करने बाला युवक उसकी पकड़ से दूर रहे। पिछले दिनों कोतवाली के दौरे पर आये एएसपी सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने कड़ा रुख अपनाते हुये तीन दिनों में लड़की बरामद करने के कड़े निर्देश दिये थे। इन निर्देशों का असर भी देखने को मिला और पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय कर दिया जिसके सुखद परिणाम बुधवार को सामने भी आ गये। कोतवाल सत्यदेव सिंह ने सागर चौकी के दरोगा राजीव कुमार त्रिपाठी के साथ गौरवसिंह राजपूत, महिला कांस्टेबिल रश्मि राठौर की टीम को जब लगाया और उन्होंने जब बस स्टैंड पर छापा मारा तो किशोरी उनके हाथ लग गई जबकि भगाने बाला युवक उनके हाथ आने से रह गया। किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।






Leave a comment