कोंच-उरई । बोगस फर्म पर व्यापार कर विभाग का 41 लाख रुपया डकार गई फर्म को व्यापार कर विभाग और कोंच तहसील के अधिकारियों ने यहां कोंच में खंगालने का काफी प्रयास किया लेकिन न तो उक्त फर्म ही मिली और न ही उसे चलाने बाले जिसके चलते अधिकारियों को बैरंग बापिस लौटना पड़ा।
बर्ष 2015-16 में मेसर्स मनीषा इंटरप्राइजेज कथित रूप से गल्ला कारोवार करने के लिये पंजीकृत कराई गई थी। उक्त फर्म ने व्रूापार किया लेकिन व्यापार कर के नाम पर फूटी कौड़ी भी जमा नहीं कराई। कर जमा नहीें करने को लेकर हालांकि व्यापार कर विभाग ने उक्त फर्म को बैन जरूर कर दिया था लेकिन तब तक उक्त फर्म का 41 लाख रुपया व्यापार कर का हो चुका था। इस पैसे की बसूली के लिये आरसी जालौन तहसील भेजी गई थी क्योंकि इसका प्रोप्राइटर लाखनसिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी तोपखाना जालौन है लेकिन वहां काफी मशक्कत करने के बाद भी इस फर्म के बाबत कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद अधिकारियों को जानकारी मिली कि उक्त फर्म कोंच में कार्य करती रही है जिसके चलते व्यापार कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर रविकांत, तहसीलदार भूपाल सिंह, कस्बे के राजस्व संग्रह अमीन अरविंद झा आदि ने कोंच में जब जानकारी की तो उन्हें बताया गया कि उक्त फर्म ने यहां एक हजार रुपये पेशगी देकर एक गोदाम जरूर किराये पर लिया था लेकिन वहां व्यापार कार्य कभी नहीं किया गया। बहरहाल, इस जानकारी के बाद अधिकारियों को वहां से बैरंग लौटना पड़ा।






Leave a comment