
उरई । पति के साथ मायके में रह रही युवती द्वारा गुरुवार को आत्मदाह किए जाने के मामले में शुक्रवार को नया मोड आ गया जब मृतका के पिता ने इसे आत्महत्या की बजाय हत्या का मामला बताते हुए इसमें दामाद को आरोपित कर दिया । इसी बीच आरोपी दामाद फरार हो गया है ।
रामपुरा थाने के ग्राम जायघा निवासी रामपाल ने अपनी बेटी प्रतिभा का विवाह फ़तेहपुर जिले के दहली गाँव के रहने वाले आ अमर सिंह के साथ किया था । तीन लड़कियाँ मिला कर उनकी 4 संताने हो गई लेकिन शराब आदि की लत की वजह से अमर सिंह बर्बाद था जिसे देखते हुए रामपाल ने प्रतिभा को बच्चों के साथ अपने पास बुला लिया और गुजारे के लिए उसे शिक्षा मित्र की जॉब दिलवा दी । इस पर अमर सिंह भी उसके साथ ससुराल में ही रहने लगा ।
प्रतिभा अपने पति द्वारा शराब पी कर आए दिन दंगा करने से बहुत नाराज रहती थी जिससे घर में कलह मचा रहता था । गुरुवार को भी पति पत्नी में इसी मुद्दे पर कहा सुनी हो गई जिसके दौरान गुस्साये अमर सिंह ने मौके पर मौजूद अपनी 9 वर्ष की बेटी को अलग कमरे में ले जा कर बंद कर दिया और प्रतिभा की गला घोंट कर हत्या कर दी । बाद में उसने घटना को आत्मदाह का रूप देने के लिए प्रतिभा को मिट्टी का तेल डाल कर फूँकने की कोशिश की लेकिन वह 10- 15 प्रतिशत ही जल पायी थी कि घर के लोग आ गए तो अमर सिंह खिड़की से कूद कर भाग निकला । बाद में उसने गाँव वालों में इसे आत्मदाह की घटना के रूप में प्रचारित किया लेकिन उसकी बेटी ने असलियत की पॉल खोल दी । रामपुरा के थानाध्यक्ष मिथिलेश कटियार ने कहा कि जाँच की जा रही है ।






Leave a comment