
उरई।जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग बंधुओं को उद्योग स्थापना एवं संचालन में हर स्तर पर अधिकारी सहयोग करें। जिससे औद्योगिक क्षेत्र में जनपद अग्रणी बने। उक्त बात जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक में कहीं।
उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापना से जनपद का विकास होता है और रोजगार के अनुसार प्राप्त होते है। इसलिए सम्बन्धित अधिकारी उद्योग बन्धुओं का सहयोग करते हुए उनका कार्य प्राथमिकता से करायें। औद्योगिक क्षेत्र उरई के प्रथम व द्वितीय फेस की सड़कों की मरम्मत हेतु पुनः टेण्डर कराकर कार्य कराया जायेगा। इस हेतु मण्डलीय बैठक में निर्णय लिया गया है। यह कार्य अगली बैठक तक प्रारम्भ कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। उरई से नदीगांव मोड़ तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। यह कार्य 14 कि0मी0 तक पूर्ण कर लिया गया है। शेष पर कार्य प्रारम्भ है। औद्योगिक अस्थान कोंच में जल भराव व जल निकासी हेतु मलंगा नाला में बाढ़ से आने वाले पानी की निकासी हेतु एक नाला निर्माण कराया जायेगा। जिससे जल भराव से बचाव हो सके और पानी की निकासी शीघ्रता से हो। शहरी क्षेत्र में हाईटेंशन विधुत लाइन के नीचे गार्डिंग लगाये जाने हेतु टेण्डर हो चुके है। कार्यवाही पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। कालपी एवं अन्य स्थानों के हस्तशिल्पियों हेतु इलाहाबाद से 281 आर्टीजन कार्ड प्राप्त हो गये है। जिन्हें शीघ्र बटवाया जायेगा। प्रधानमंत्री राजगार सृजन योजना सम्बन्धी ऋण आवेदन पत्रों की जांच हो चुकी है तथा 81 आवेदन विभिन्न बैंकों की शाखाओं में भेजे जा चुके है। जिनमे से आठ की स्वीकृति तथा छह आवेदको को ऋण वितरण किया जा चुका है। व्यापार बन्धु की बैठक में बाजार में सम्पन्न क्रय करने आने वाले नागरिको के वाहनों हेतु पार्किंग की व्यवस्था नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को जगह देखकर चिन्हित करने को कहा जिससे बाजार में अनावश्यक जाम की स्थिति को रोका जा सके। बाजार के प्रमुख स्थानो पर जगर चिन्हित कर शौचालय निर्माण कराने के निर्देश भी दिये। साथ ही अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर उपनिदेशक उद्योग, झांसी, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियन्ता विधुत रमेश चन्द्रा तरनवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई, सत्यपाल शर्मा, अशोक द्विवेदी, रामप्रकाश पुरवार गोविन्द सिंह, सुनील लोहिया आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment