कोंच-उरई। ग्राम नरी के आधा दर्जन ग्रामीणों ने आज एसडीएम के यहां शिकायत की है कि गांव के कतिपय दबंग बीच रास्ते में अपने मवेशी बांधते हैं जिससे आवागमन में दिक्कत आती है। जब उनसे इसके लिये मना किया जाता है तो वे दबंग झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। गांव के उत्तमसिंह, मैथिलीशरण आदि की शिकायत है कि गांव के भगवत परिहार, भारतसिंह, शिशुपाल आदि की बकरियां, भैंसें और गायें खड़ंजे पर बंधने से लोगों को परेशानी है।






Leave a comment