उरई। गांधी इंटर कालेज उरई में स्काउड गाइड शिविर के दूसरे दिन स्काउड गाइड कमिश्नर डा. राकेश निरंजन एवं सचिव डा. रविशंकर अग्रवाल द्वारा ईश बंदना के पश्चात प्रथम से लेकर तृतीय तक सभी बिंदुओं पर बच्चों से चर्चा की गई एवं प्रशिक्षण दिया गया।
जिला सचिव डा. रविशंकर अग्रवाल नेबताया कि तृतीय सोपान शिविर में स्काउट गाडइ छात्रों को प्रवेश से लेकर तृतीय सोपान तक की जांच की जाती है। उन्होने बताया कि प्रथम सोपान में प्रार्थना, झंडा, गीत, गांवों का विषम परिस्थितियों में प्रयोग कैसे करे। वहीं द्वितीय सोपान में आग एवं उससे कैसे सावधानी बरती जाती है। कम्पास द्वारा दिशा की जानकारी करना तथा नदी की गहराई और चैड़ाई का अनुमान लगाने की विधि से जानकारी प्राप्त करते है। वहीं तृतीय सोपान में प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी एवं घायल व्यक्ति की प्राथमिक चिकित्सा करने कीजानकारी दी जाती है। मुकेश बाबू सक्सेना ने बताया कि तृतीय सोपान जांच के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ही राज्य पुरस्कार के आवेदन के योग्य होते है। अभी 27 अगस्त से 31अगस्त तक बांदा में मंडल स्तर पर जनपद के 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिले के टेªनिंग टीम के सदस्य जिन्हे निर्णायक के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक झांडी मंडल झांसी द्वारा आमंत्रित किया गया। जिनमें मुकेश बाबू सक्सेना, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट राकेश कोष्ठा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं व्यंजना सिंह जिला संगठन आयुक्त शामिल रही।






Leave a comment