उरई। सेवानिवृत्त शिक्षकों की लंबे समय से लंबित मांगों को जल्द समाधान कराने के लिये 15 सितंबर को महत्वपूर्ण बैठक स्टेशन रोड स्थित शिक्षक भवन में आयोजित होगी जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के बाद आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी। उक्त बात सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरी सिंह ने कही। शिक्षक भवन में आहूत बैठक को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष हरीसिंह ने कहा कि वेतनभोगी सहकारी समिति बेसिक शिक्षा परिषद का विगत 8 वर्षों से कामकाज ठप होने की वजह से सेवानिवृत्त शिक्षकों की जमा धनराशि की निकासी संभव नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते वेतन भोगी सहकारी समिति में कामकाज शुरू नहीं कराया गया तो सेवानिवृत्त शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि 30 जून 2008 को सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन संशोधन के मामले में लटके हुये हैं। ऐसे मामलों को प्राथमिकता से कागजी कार्यवाही पूरी कराकर निपटाये जायें। बैठक को संबोधित करते हुये जिला मंत्री शिवकुमार पांडेय ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक साथियों की अनेकों ऐसी मांगे हैं जो विभागीय अधिकारी व संबंधित पटलों के सहायक लटकाये हुये हैं। जिसमें जालौन व कोंच ब्लाक क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों को तीन माह का वेतन, एरियल के अवशेष का अब तक भुगतान न किया जाना भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों की विस्तारित बैठक आगामी 15 सितंबर को शिक्षक भवन में आयोजित होगी जिसमें साथी सेवानिवृत्त शिक्षकों की सभी लंबित मांगों के बारे में विस्तृत चर्चा की जायेगी साथ ही बैठक में मांगों के जल्द से जल्द समाधान कराने के लिये आंदोलन की रूपरेखा को भी अंतिम रूप दिया जायेगा। बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों में रामराजा द्विवेदी, घनश्याम विश्वकर्मा, कृपाल कुशवाहा, कृष्णगोपाल यादव सहित अनेकों साथी उपस्थित रहे।






Leave a comment