
कदौरा-उरइ। कदौरा नगर थाने में आज थानाध्यक्ष के निर्देशन में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न की गयी जिसमे नगरवासियों की मौजूदगी में आगामी पर्वो को लेकर व्यवस्थाओं एवं तौर तरीकों की जानकारी के साथ अन्य सलाह शिकायत पर पुलिस तथा जनता के बीच चर्चा की गयी।
ज्ञातव्य हो कि आगामी पर्वो में नवदुर्गा, दशहरा, मोहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक एसओ आनन्द सिंह की अध्यक्षता में चर्चा की गयी जिसमे आगन्तुक लोगो द्वारा अपने मत व् पर्व रिवाज की जानकारी देते हुए बताया कि नव दुर्गा पर्व पर नगर क्षेत्र कदौरा, बबीना, हांसा, मबई,बागी, सहित अन्य गांवो में नवदुर्गा मूर्ति स्थापित कर नव दिन पूजा अर्चना की जाती है जिसमें कदौरा नगर में मुख्यता आधा दर्जन स्थानों में मूर्ती स्थापित की जायेगी एव उनका विसर्जन दशमी एवं एकादशी को किया जाता है वही मुस्लिम भाइयो द्वारा भी बताया कि बकरीद के चाँद के बाद मोहर्रम पर्व होंगे जिसमे छड़ निकाली जायेगी व् अलाव के साथ साथ ताजिये सुपुर्द ए खाक किये जायेंगे उक्त पर्वो के साथ साथ मानने को लेकर एस ओ आनन्द द्वारा जानकारी लेते हुए आपसी सदभाव के साथ त्यौहार मनाने की बात कही साथ ही नगर में अन्य समस्याओ को लेकर भी चर्चा में नगर वासियो द्वारा गन्दगी व् विधुत आपूर्ति को लेकर की बात बैठक में रखी गयी वही एस ओ आनन्द सिंह द्वारा कहा गया कि लोगो के मुताबिक उक्त नगर में हमेशा शांति पूर्वक ही त्योहारो को मनाया गया है और शांति व्यवस्था व् एकता को लेकर लोगो के मन में एक दुसरे के प्रति सहयोग का भाव का होना जरूरी है किसी भी प्रकार की अशांति स्थिति को लेकर थाना पुलिस को सूचना दे जिससे किसी पर्व में खलल न हो सके साथ ही तीनो पर्वो की तिथि आगे पीछे होने को लेकर सामन्जस्य की बात पर चर्चा की गयी वही बैठक में प्रधान गण गौरव उपाध्याय,सेवाराम पाल्,मोहन दीक्षित,नफीश वेग,राम पाल्,नगरवासी शाकिर अली,कृष्ण कुमार वाजपेयी,ओम प्रकाश द्विवेदी,रमेश यादव ,रामरूप यादव,ज्ञान सिंह भदौरिया ,मुन्ना पाण्डेय ,राम सिंह,लोकेन्द्र सिंह,राजू राठौर,हेमन्त निस्वा, ब्लाक प्रमुख विजय निस्वा सहित नगर पंचायत कर्मी व् एस ओ आनन्द सिंह, एसएसआई लाखन कुमार, एसआई गजराज सिंह, इंद्रपाल सिंह ,जीतेन्द्र सिंह सहित स्टाफ मौजूद रहा।
फोटो परिचय-शांति समिति की बैठक करते एसओ
फोटो नंबर-7






Leave a comment