उरई । कालपी में बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक परिवार के 5 लोग घायल हो गए जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई ।
थाना कदौरा अंतर्गत ग्राम बबीना निवासी पंकज, रमेशचंद्र, सोनू देवी व दो बच्चे लव और कुश को बैठा कर पैशन मोटर साइकिल से कालपी के निकासा मोहल्लें में अपने रिश्तेदार के घर आये थे और रात में वापस लौटे हो रहा था तभी यह हादसा हो गया । इससे सभी बाइक सवार घायल हो गए जिन्हे बाद में डायल 100 की गाड़ी से अस्पताल ले पहुँचाया गया । वहाँ 6 वर्षीय लव को मृत घोषित कर दिया गया । अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है






Leave a comment