उरई। गोहन पुलिस ने भानू राठौर निवासी कुरैपुरा के पास से 2200 रुपये व ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस ने जुआ अधिनियम में कार्रवाई की है। इसी तरह उरई कोतवाली पुलिस ने मोहित निवासी इंद्रा नगर के पास से 4800 रुपये व ताश की गड्डी बरामद की है।

Leave a comment

Recent posts