
उरई। शहीद भवन स्थित कांग्रेस दफ्तर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की बैठक आयोजित हुई जिसमें बुंदेलखंड जोन के पूर्व अध्यक्ष नावेद खान को एनएसयूआई का राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर खुशी का इजहार किया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पवन पटेल ने कहा कि नावेद जी को राष्ट्रीय सचिव बनाने से छात्र संगठन न केवल बुंदेलखंड में बल्कि पूरे देश में मजबूत होगा। एनएसयूआई के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ पांडेय ने कहा कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नावेद जी को आमंत्रित कर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि अब हर गांव गली में एनएसयूआई का वजूद दिखेगा। हैप्पी पाठक इमिलिया ने सभी उपस्थितों को मिष्ठान वितरण किया और आतिशबाजी चलाई। इस मौके पर नेशनल डेलीगेट सत्यम सक्सेना ने सभी को एनएसयूआई को मजबूती देने के लिए पूरी जान लगा देने का संकल्प दिलाया। आलोक आर्य, हेमंत कुलश्रेष्ठ, सचिन राजावत, मिथुन वर्मा, विनय तिवारी, धर्मेंद्र वर्मा, रामकुमार, अली, मंत्री बाल्मीकि, अजहर चंदेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






Leave a comment