उरई। रामपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस के धृतराष्ट्र बन जाने से अवैध खनन के जरिये योगी सरकार की मंशा की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

यहां तक कि थाने के सामने से ही रेत से भरे ट्रैक्टर गुजर जाते हैं। लेकिन कोई टोकाटाकी नही होती। पुलिस का जौहर उन्ही पर चलता है जो उनसे सैटिंग-गैटिंग किये बिना या अत्यावश्यक जरूरी काम की वजह से इक्का-दुक्का ट्रैक्टर में रेत लेकर निकलते हैं।

Leave a comment

Recent posts