कोंच-उरई । विद्युत बिलों की कम बसूली को लेकर सख्त बिजली विभाग ने अभियान चला कर बिलों का भुगतान नहीं करने बालों के विद्युत संयोजन काट दिये और उन्हें चेतावनी दी कि बिना बिलों का भुगतान किये संयोजन कतई न जोड़ें अन्यथा एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। आज नगर व ग्रामीण क्षेत्र में कुल 84 लोगों के संयोजन विच्छेदित किये गये।

खपत के मुकाबले काफी कम मात्रा में बिलों की बसूली होने को लेकर बिजली विभाग सख्ती पर आमादा है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उपखंड कोंच के एसडीओ कौशलेन्द्रसिंह के निर्देशन में तीन टीमें कस्बे तथा ग्रामीण अंचल में घूमी, एक टीम की अगुवाई खुद एसडीओ कर रहे थे। उनके तथा जेई टाउन आलोक खरे के नेतृत्व में कस्बे के मोहल्ला तिलक नगर, मालवीय नगर, प्रतापनगर तथा जवाहर नगर में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुल 56 बिजली कनेक्शन बिलों की अदेयता की स्थिति में काटे गये। मालवीय नगर के रफीक, सत्तार, धर्मेन्द्र, आशा, रामप्रकाश, दीपककुमार, खुदाबख्श, लल्लूराम, करनसिंह, हरीराम, नवीन, होशियारअली, घनश्याम, रघुनंदन, महबूब खान, अहमद बफाती, हनीफा, सारिक, तिलकनगर के पूरन, मनोज, जहीर, शकुंतला, साबिर, रुखसाना, फरीदा, चुन्ना, फारुख, नसीरन, मोहम्मद रफीक, रहीस, सावित्री, राजेश, फूलवती सहित छप्पन संयोजन काटे गये। जिन लोगों के संयोजन विच्छेदित किये गये उनके ऊपर 13 लाख 91 हजार 995 रुपया बकाया है। उधर, जेई संजय के नेतृत्व में ग्राम विरगुवां बुजुर्ग में बिजली विभाग ने कैम्प लगा कर बिलों की बसूली की और भुगतान नहीं करने बालों के कनेक्शन काटे। गांव में  28 संयोजन काटे गये तथा 35 नये कनेक्शन बांटे गये। एसडीओ ने उन सभी बिजली उपभोक्ताओं जिनके संयोजन काटे गये हैं, से कहा है कि बिना बिलों का भुगतान किये संयोजन कतई न जोड़ें अन्यथा एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी। उन्होंने अन्य बकायेदारों से भी कहा है कि किसी भी असहज स्थिति से बचने के लिये अपने बिलों का समय से भुगतान करें।

 

Leave a comment

Recent posts