उरई। लहरियापुरवा में शेल्टर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम उस समय मुसीबत में फंस गये जब महिलाओं सहित डेढ़ सैकड़ा लोगों ने उनका घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी।

दरअसल लहरियापुरवा में नजूल की जमीन पर कई बेघर लंबे समय से झोपड़ियां बनाकर रह रहे हैं। गुरुवार को नगर पालिका ने इस इलाके में डुगडुगी पिटवा दी कि अवैध रूप से रह रहे लोग स्वेच्छा से इलाका छोड़कर चले जायें वरना उनका सामान तहस-नहस कर उन्हें बेदखल कर दिया जायेगा।

इससे नाराज लोगों ने शुक्रवार को उस समय एडीएम आरके सिंह को घेर लिया जब वे शेल्टर हाउस का निरीक्षण कर बाहर निकल रहे थे। महिलाओं के तेवर देखकर सर्दी में भी एडीएम को पसीना आ गया और उनकी घिग्घी बंध गई। इस दौरान उनके स्टाॅफ ने होशियारी से काम लिया और अपनी बला डीएम पर डालकर अपनी जान बचाई। उन्होंने कहा कि वे लोग डीएम से मिलें उनकी समस्या का कुछ न कुछ समाधान जरूर होगा।

Leave a comment

Recent posts