उरई। कालपी थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की ट्रैक्टर द्वारा उसकी बाइक में टक्कर मार दी जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गुरुवार की रात महेबा निवासी सीताराम के पुत्र शैलेंद्र की बारात राजपुर रवाना हो रही थी। मृतक प्रद्युम्न (18वर्ष) पुत्र धर्मेंद्र सिंह इसी बारात में शामिल होने राजपाल (50वर्ष) और कन्हैया (40वर्ष) को अपने साथ बाइक पर बैठाकर राजपुर जा रहा था। हररायपुर के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे प्रद्युम्न की मौके पर ही मौत हो गई। राजपाल की भी हालत गंभीर है। उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी पहुंचाया गया था जहां से बाद में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

हादसे के कारण बारात के रंग में भंग हो गया। बारात घायलों की व्यवस्था के कारण काफी देर से राजपुर रवाना हो पाई।

 

 

Leave a comment

Recent posts