उरई(। निकाय चुनाव के ठीक एक दिन पहले सट्टे का बाजार बेहद गर्म रहा। इस चुनाव में पहली बार देखा गया है कि राजनैतिक पार्टियों के उम्मीदवारों से निर्दलीय प्रत्याशी को ज्यादा भाव मिल रहे हैं। हालांकि प्रशासन इन खबरों से भले ही बेखबर हो।
निकाय चुनाव में नगर पालिका हो या नगर पंचायत परिणाम आने के ठीक पहले सट्टा का बाजार गर्म है। यहां सभी राजनैतिक पार्टियां भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं पर निर्दलीय उम्मीदवार सट्टा का भाव सबसे अधिक लग रहा है। राजनैतिक दलों की तुलना में निर्दलीय पर भाव पर कम लाभ हो रहा है। जबकि राजनैतिक पार्टियों पर कोई दांव मिलना ही नहीं चाहता। हालांकि उरई नगर पालिका की बात करें तो यहां 2012 में भी निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। अब सट्टे के हिसाब से बनते नजर आ रहे हैं। एक ही दिन शेष हैें, प्रत्याशियों के धडकनें भी बढ़ रही है। अपने अपने जीत के दांवे को पुख्ता बता रहे हैं।मतदाता की जातिगत गणना करके अपनी जीत पक्की मान रहे है। एक दिसंबर को तीन बजे तक सभी का भाग्य का फैसला जनता के सामने होगा।






Leave a comment