उरई। बाइक चोरी करने वाले कई गिरोहों के पुलिस द्वारा भंडाफोड़ के बाद भी इन वारदातों पर लगाम नही लग पा रही है।
शुक्रवार की रात कालपी रोड स्थित राधिका गार्डन में विवाह समारोह चल रहा था। जिसमें भाग लेने गये अशोक कुमार समाधिया के पैशन मोटर साइकिल यूपी 78 एजी 0512 कोई चोर उठा ले गया। जब अशोक समाधिया निकलकर बाहर आये तब उन्हें अपनी मोटर साइकिल गायब होने का पता चला। काफी तलाशने के बावजूद चोरी गई बाइक का कोई सुराग न मिलने पर अशोक समाधिया ने पुलिस को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई है।






Leave a comment