कालपी-उरई । कालपी नगर के मुहल्ला सदर बजार की है शाम छै बजे महिला मन्दिर से घर आई दरवाजे का ताला खोल कर जैसे ही घर मे प्रवेश किया पीछे से एक बदमाश ने झपट्टा मार कर गले मे पड़ी सोने की चैन छीनकर भाग गया। बदहवास महिला चोर चोर चिल्लाती रही मगर बदमाश अपने मिशन मे कामयाब हो गया। जिसमें पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

मुहल्ला सदर बजार निवासी सतीश पुरवार की पत्नी शोभारानी प्रति दिन भाति घर के पास मे ही स्थित लडैती देवी मन्दिर से दर्शन कर शाम छै बजे घर वापस आई और ज्यो ही दरवाजे का ताला खोल कर दो कदम ही घर के अन्दर गई पीछे से अज्ञात बदमाश ने गले मे पढी सोने की चैन मै पेन्डल के झप्पटा मार कर तोड ली और मुहल्ला भट्टीपुरा की तरफ भाग गया महिला जब तक कुछ समझ पाती और शोर मचाती चोर नजरो से ओझल हो चुका था महिला के गले मे चोर के नाखून भी लग गये जिससे खून निकल आया। तुरन्त 100 डायल किया 10 मिनट में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई उसके पांच मिनट के अन्दर कोतवाल कालपी भी मौके पर पहंुच गये तथा कुछ आवश्यक जानकारी कर तुरन्त पुलिस को नाकेबन्दी का आदेश कर बदमाश की तलाश जारी कर दी। ताज्जुब की बात है कि बैखोफ बदमाश ने दिन दहाढे बीच बस्ती मे चैन स्नेचिंग की जहां पर पास मंे ही बजरिया है और कई दुकाने है कई लोग बैठे भी रहते है। एक बात और याद दिला दू की करीब पांच छह माह पहले इसी स्थान पर एक महिला का पर्स भी बदमाश छीनने मे सफल हुआ था।

Leave a comment

Recent posts