कालपी-उरई । कोतवाली पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान 17 गाड़ियों का चालान किया जिसमें साढ़े आठ हजार रुपये समन शुल्क के रूप में वसूल किये। इस कार्रवाई से वाहन चालको में खलबली मच गई।

विदित हो कि कालपी बाईपास हाईवे की पौने दो किमी फोरलेन सड़क न बनने से रोज – रोज वाहनों का जाम लग जाता है। इसके अलावा कई वाहन चालक अपनी -अपनी गाड़ियों को आगे निकालने के चक्कर में गलत दिशा में घुसकर ओवरटेक करने लगते है जिससे जाम विकराल रूप धारण लेता है। पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश को मद्देनजर रखकर कोतवाली के प्रभारी कोतवाल अरुण कुमार तिवारी, जांबाज दरोगा मंसूर अंसारी, विजय कुमार द्विवेदी,सर्वेश कुमार सिंह की पुलिस टीम ने हाईवे रोड पर  दुर्गा मंदिर चौराहे पर चेकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस टीम के निशाने में गलत दिशा में वाहन चलाने वाले रहे। टीम ने 17 वाहनों के चालान करके 8500 सौ रुपये समन शुल्क वसूल किया। पुलिस कार्यवाही से वाहन चालकों में बेचैनी दिखाई दी।

Leave a comment

Recent posts