उरई । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या सोमवार को पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे जिसके बाद आटा में चल रहे तीन रोजा अपनत्व महोत्सव के समापन के लिए बी एम टी इंटर कालेज पहुँचेंगे । इंटर कालेज में उनका पहले पार्टी के लोगों से विचार विमर्श का कार्यक्रम है । इसके बाद वे पत्रकारों से भी वार्ता करेंगे । मौर्या 12.10 पर लैंड करेंगे और 12.45 पर उनका  वापसी उड़ान भरने का कार्यक्रम तय है ।

Leave a comment

Recent posts