कोंच-उरई । हरी मटर की दिनों दिन कोंच मंडी में बढती आवक देख स्थानीय प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है ताकि आवागमन प्रभावित न हो। रात में मंडी में रुकने बाले किसानों के लिये रैन बसेरे का भी इंतजाम कर दिया गया है।

एसडीएम गुलाब सिंह ने बताया है कि महेशपुरा, कैलिया, पहाडग़ांव आदि रोडों से आने बाले बड़े वाहन वाईपास होकर पंचानन चौराहे से होते हुये मंडी पहुंचेंगे। पिंडारी की ओर से आने बाले वाहन नहर पट्टी होकर मंडी पहुंचेंगे। अन्य दिशाओं से आने बाले वाहन अपने अपने रूटों से मंडी पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी ताकीद की है कि जिन रूटों से वे मंडी पहुंचेंगे उन्हीं रूटों से वे बापिस भी जायेंगे, शहर में कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा। यह व्यवस्था दिन के दो बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक लागू रहेगी। एसडीएम ने बताया कि मटर बेचने मंडी आने बाले किसानों में यदि कोई किसान रात में वहीं रुकता है तो उसके लिये रैन बसेरे का भी इंतजाम मंडी में कर दिया गया है। मंडी सचिव डॉ. दिलीप वर्मा ने बताया है कि किसान भवन में रैन बसेरे का इंतजाम किया गया है जिसमें कंबल आदि की भी व्यवस्था रहेगी।

 

Leave a comment

Recent posts