कालपी-उरई । बुंदेलखंड विश्व विद्यालय  की परीक्षाओं को नकलविहीन परीक्षाओं को  निपटाने के लिये कालपी कॉलेज के प्रशासन के द्वारा सख्त व्यवस्था की गई है।परीक्षा केंद्र में सेमेस्टर परीक्षा के दौरान नकल करने के मामले में दो परीक्षार्थियों को पकड़ लिया गया जिससे खलबली मच गयी ।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 5 दिसम्बर से 24 तारीख तक सेमेस्टर परीक्षायें कालपी कालेज में चल रही हैं। इस परीक्षा केंद्र में शताब्दी महाविद्यालय उरई, श्रीकृष्ण बल्लभ महाविद्यालय छिरिया ,  अटराकला महाविद्यालय आदि के एमएस-सी व बीएस-सी(एग्रीकल्चर) तथा एमएस-सी के 628 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। 15 दिसम्बर की सुबह की पाली में केंद्राध्यक्ष डॉ मृत्युजय सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष डी. पी सिंह, सोमचन्द्र सचान ने छापा मारकर दो नकलचियो को पकड़ लिया । प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष एम सिंह ने बताया कि नकल विहीन एवं शान्तिपूर्वक परीक्षाओं को निपटाने के लिए वरिष्ठ शिक्षिका डा सुधा गुप्ता के नेतृत्व में 3 सदस्यीय उडा़का दल गठित किया गया है ।

Leave a comment

Recent posts