
उरई । बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला संयोजक मनुराज तिवारी के नेतृत्व में बजरिया से मीट , मछली की दुकानें हटवाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा ।
बजरिया में मीट मछली की खुली बिक्री होती है जबकि आबादी वाला क्षेत्र होने से इसके कारण लोगों को दुर्गंध और बीमारी का सामना करना पड़ता है । कई बार पहले भी दुकाने हटवाने के लिए अधिकारियों से गुहार की गई लेकिन उन्होने आज तक कान नहीं धरे । इस कारण बजरंग दल को आगे आना पड़ा । मनुराज तिवारी ने कहा कि जब अलग से मत्स्य बाजार बनाया जा चुका है तो मछली विक्रेताओं को वहाँ के लिए खदेड़ा क्यों नहीं जा रहा है ।
जिला गोरक्षा प्रमुख मोनू पंडित , सह संयोजक राजकुमार वीरा , मीडिया प्रभारी राज तिवारी , नगर संयोजक राजेश साहू , सह संयोजक तन्नू तिवारी , नगर मिलन केंद्र शिवम यादव , अर्जुन पाण्डेय , प्रिंस चतुर्वेदी , ऋषभ शुक्ला , वैभव त्रिपाठी , ऋषभ त्रिपाठी , सूर्यान्शु द्विवेदी , आदेश राजपूत और चंचल राजपूत मुख्य तौर पर प्रदर्शन में शामिल थे । इस दौरान मनुराज तिवारी ने अल्टीमेटम दिया कि अगर उनके ज्ञापन पर अमल नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन छेड़ दिया जायेगा ।






Leave a comment