
उरई । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने गांव -गांव में पार्टी की पैठ बढ़ाने के लिए हलचल तेज कर दी है । इसके लिए समाजवादी विकास एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के तहत सभाओं के आयोजन की श्रंखला शुरू की गई है ।
इसी क्रम में सोमवार को माधौगढ़ विधानसभा के ग्राम दिरावटी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता और जिला पंचायत सदस्य दीपराज गुर्जर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए लोगों को समाजवादी पार्टी की सरकार के समय की योजनाओं और कार्यों का स्मरण कराया । उन्होने कहा कि जिले में बड़ी नदियों पर पुल से ले कर जोल्हूपुर –हमीरपुर और उरई – जालौन सड़क को फोरलेन करने तक के सारे विकास कार्य सपा सरकार में ही हुए । जिले को मेडिकल कालेज की सौगात भी सपा की ही देन है । भारतीय जनपा पार्टी सिर्फ झूठे वायदे करती है । उसकी सीएच विकास और जब विरोधी है । लोग उनके भाषण पर लगातार तालियाँ बजाते रहे ।
इस अवसर पर प्रतिपाल सिंह, राजू पटेल, छोटू टाइगर, रामसंकर पटेल, बब्बू पाल, पुष्पेंद्र गोस्वामी, सतेंद्र गुर्जर, राजपाल,महेश निरंजन,अभि शिवहरे, विकास आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।






Leave a comment