लखनऊ । सोनभद्र में पदस्थ अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन जालौन के नए अपर पुलिस अधीक्षक होंगे जबकि सुरेन्द्र नाथ तिवारी को जालौन आतंकविरोधी दस्ते में लखनऊ भेज दिया गया है । तबादलों के इस अंधड़ में 50 अपर पुलिस अधीक्षक फेंट दिये गए । मायावती सरकार में जालौन सर्किल के लोकप्रिय सी ओ रहे कमलेश दीक्षित को इस फेरबदल में पड़ोसी जनपद औरैया में बतौर अपर पुलिस अधीक्षक तैनाती मिली है । बसपा शासन में उरई के सी ओ सिटी रहे हरेन्द्र वीर को पुलिस अधीक्षक ट्रान्स गोमती लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है । सपा शासन में उरई के सी ओ सिटी रहे वंशराज सिंह यादव को अपर पुलिस अधीक्षक महोबा से फ़तेहपुर में 12 वाहिनी पी ए सी में उप सेना नायक बना दिया गया है ।






Leave a comment